Jammu-Kashmir: अब Sig Sauer और Tavor Assault Rifle से आतंकियों का हो रहा सफाया | वनइंडिया हिंदी

2021-04-18 1

Indian Army soldiers deployed along Line of Control in Jammu and Kashmir’s Uri are equipped with latest weapons to counter infiltration and terrorist operations. The jawans are ready to counter any terrorist activity with Sig Sauer assault rifles, Galil sniperrifles. PiKa machine guns have also strengthened the fire power of the troops at LoC.

जम्मू-कश्मीर में आतंक के खिलाफ लड़ाई के लिए सुरक्षाबलों को तमाम तरह के आधूनिक हथियारों से लैस किया जा रहा है. क्योंकि आतंकियों के पास भी एक सैंतालिस जैसा घातक हथियार रहता है, जिससे मुकाबले के लिए जवानों को उससे बेहतर हथियार की जरूरत सालों से महसूस की जा रही थी. इसी को देखते हुए कश्मीर में तैनात जवानों को अब असॉल्ट राइफल से लैस किया जा रहा है.

#IndianArmy #TavorAssaultRifle #OneindiaHindi